
भंडारा /दि.18 – जिले में फिलहाल सभी तरफ शंकरपट की धूम है. शंकरपट कहा कि, नागरिकों में भारी उत्साह देखने मिलता है. बैलजोडी की स्पर्धा को देखने के लिए लोग बडी संख्या में उमडते है. शंकरपट के दौरान अनेक दुर्घटना भी घटित होती है. वर्तमान सोशल मीडिया पर भंडारा जिले का ऐसा ही एक वीडिओ वायरल हो रहा है. स्पर्धा में एक बैलजोडी तेज रफ्तार से दौडती हुई ‘आऊट ऑफ कंट्रोल’ हो गई और सामने खडे एक वृद्ध को उडा दिया. इस घटना में 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गया. यह घटना जिले के लाखनी तहसील के सेलोटी गांव में शंकरपट के दौरान घटी. संबंधित वृद्ध का नाम सेलोटी ग्राम निवासी बिंदू गणवीर है. यह वृद्ध बधीर बताया जाता है.
सेलोटी गांव में मनेगांव बेला परिसर में 15और 16 जनवरी को शंकरपट का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर शंकरपट देखने के लिए नागरिकों की भारी भीड उमड पडी थी. स्पर्धा शुरु होते ही शंकरपट के बैल तेजी से दौडने लगे. स्पर्धा का आनंद लेते समय बैलजोडी दिखते ही नागरिकों की भीड दूर हो गई और उन्होंने बैलजोडी के लिए रास्ता खुला कर दिया. उसी समय वृद्ध गणवीर बैलगाडी के सामने आ गया और वहीं खडा रहा. तेज रफ्तार से आ रही बैलजोडी को रोकना असंभव हो गया था. इस कारण 70 वर्षीय वृद्ध को इस बैलजोडी ने उडा दिया. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे भंडारा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसपर उपचार जारी है. इस घटना का वीडिओ काफी वायरल हो रहा है.