अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

लाल प्याज की बंपर आवक

रेट घटने की किसानों को चिंता

नाशिक./ दि. 12- लासलगांव फसल मंडी में नये लाल प्याज की रोज बडे प्रमाण में आवक हो रही है. जिससे रेट कम होने की आशंका किसानों को हो चली है. किसानों ने केन्द्र सरकार से निर्यात पर लगाया गया 20 प्रतिशत शुल्क रद्द करने की मांग की है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से केन्द्र से गुहार लगाने और फालोअप लेने कहा है. यह जानकारी लासलगांव मंडी सचिव नरेन्द्र वाढवणे ने दी.
उन्होेंने बताया कि बुधवार को मंडी में 856 क्विंटल लाल प्याज लाया गया. दिसंबर में यह आवक औसतन 20 हजार क्विंटल तक हो गई है. जिससे रेट में 500 रूपए प्रति क्विंटल की गिरावट आयी है. लाल प्याज को 5641 रूपए अधिकतम रेट मिला. वहीं कम क्वालिटी के प्याज को 3600 प्रति क्विंटल रेट मिला. यहां से प्याज के कंटेनर श्रीलंका भेजे गये हैं. किसानों का कह

Back to top button