अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एसटी बस सीट के नीचे नोटों के बंडल

मतदान ड्यूटी पर गई थी बस

अहमदनगर/दि. 22 – जिले की कोपरगांव क्षेत्र की एसटी बस में सीट के नीचे 500 रुपए के दो बंडल मिलने से खलबली मची है. आज सुबह विद्यार्थियों ने यह बंडल देखे. जैसे ही उन्होंने कंडक्टर को खबर की. जिसके बाद चुनाव विभाग को भी सूचित किया गया.
बस एक दिन पहले मतदान ड्यूटी पर जाने की जानकारी उजागर होने के बाद खलबली मची. गिनने पर नोट 86 हजार नकद निकले. यह बस कोपरगांव-वैजापुर-कोपरगांव ऐसी पांच फेरियां करने की भी जानकारी दी गई. पुलिस की जांच में काफी कुछ खुलासा होने की संभावना बताई गई है. कहा गया कि, कोपरगांव डिपो की यह बस एमएच 40-वाय-5679 से बुधवार को ईवीएम स्ट्राँग रुम पहुंचाई गई थी. जिस विद्यार्थी को सबसे पहले नोटों के बंडल नजर आए वह साईराज कदम, संजीवनी इंग्लिश स्कूल का छात्र है. उसने कर्मचारी रोहित होन और सचिन भालके को यह नोट दिए. इन्होंने महिला वाहक सविता अडागले को सौंपे.

Related Articles

Back to top button