अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हिंगोली में जलाई बस

25 जगह रास्ता रोको

हिंगोली/ दि. 16- मराठा आरक्षण आंदोलकों ने शुक्रवार को 25 जगह रास्ता रोको आंदोलन किया. वसमत तहसील के खांडेगांव पाटी में अज्ञात युवकों ने एक बस जला डाली. जिससे वसमत डिपो का 40 लाख रूपए का नुकसान हुआ है. खबर है कि हिंगोली से परभणी, जींतूर, नांदेड, वसमत आदि अनेक मार्ग पर ग्रामीणों ने आंदोलन किया. आंदोलन को देखते हुए कलमनुरी, हिंगोली डिपो से बसेस नहीं भेजी गई. देहातों से भी शहरी भागोें में यात्री नहीं आए. शासकीय और नीम शासकीय कार्यालयों में बाहरगांव से आनेवाले कर्मचारियों को बडी दिक्कत हुई.
खांडेगांव पाटी के पास सबेरे सवा 8 बजे वसमत-पुणे बस के सभीा यात्रियों को उतारकर आंदोलकों ने आग लगा दी. थानेदार अनिल काचमांडे, उप निरीक्षक यामावार, जमादार विजय उपरे, अविनाश राठोड के दल ने तत्काल मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. वसमत पालिका से दमकल पहुुंची. तब तक एसटी निगम का 40 लाख रूपए का नुकसान हो गया था. शिरड शहापुर में दो बसों पर पथराव किया.

Back to top button