अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सी-लिंक का पीएम मोदी के हस्ते 12 को उद्घाटन

मुंबई/दि. 4- भारत के सबसे लंबे सागरी पुल और राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी शिवडी-न्हावाशेवा सी-लिंक का लोकार्पण आगामी 12 जनवरी युवक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते होगा. मोदी 12 जनवरी को ही नाशिक दौरे पर आ रहे हैं. बुधवार को हुई मंत्रीमंडल की बैठक में सेतू के उद्घाटन की तारीख तय की गई. सेतू का उद्घाटन नहीं किए जाने से शिवसेना उबाठा बार-बार सरकार की आलोचना कर रही थी. ट्रांसहार्बर लिंक के कारण मुंबई-नवी मुंबई अंतर केवल 20 मिनट में जा सकेंगे. 22 किमी लंबे मार्ग मेंं 18 किमी पुल समुद्र पर बनाया गया है. पौने चार किमीमार्ग जमीन पर हैं. यह मार्ग मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे से भी जोडा जा रहा है. जिससे मुंबई-पुणे फासला भी कम होने में मदद होगी. सी-लिंक पर कम से कम 250 रुपए टोल तय किया गया है.

* 21200 करोड लागत
सी-लिंक निर्माण में 21200 करोड रुपए खर्च हुए है. 22 किमी लंबा देश का सबसे अधिक लंबाई वाला पुल है. इस पर 30 वर्ष टोल का निर्णय प्राधिकरण ने किया है ताकि लागत वसूल की जा सके.

Related Articles

Back to top button