अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कैबिनेट के फैसले

पालघर की सिंचाई योजना मंजूर

मुंबई/ दि. 11 –राज्य मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई. पालघर जिले की देहरजी सिंचाई परियोजना हेतु 2599 करोड के खर्च को स्वीकृति दी गई. ऐसे ही पुणे जिले के दौंड, बारामती और पुरंदर की जनाई शिरसाई सिंचाई योजना अंतर्गत नहर के पाइप लाइन वितरण प्रणाली में रूपांतरित कर विस्तार के 438.48 करोड के खर्च को प्रशासकीय मान्यता दी गई हैं. जिससे अवर्षा वाले क्षेत्र में 8350 हेक्टेयर में सिंचाई और शिरसाई से 5730 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी.
उसी प्रकार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नियम 2019 में संशोधन किया गया. बता दे कि यह संशोधन एकनाथ शिंदे को इस समिति में शामिल करने के लिए किए जाने की चर्चा है. शिंदे को समिति से हटा दिया गया था. जिससे राजनीतिक फलकों मेें चर्चा हो गई. मंत्री गिरीश महाजन ने सचिवों की लिफ्ट का उपयोग कर बैठक में हाजरी लगाई.

Back to top button