अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार!

मुंबई से लेकर नागपुर तक हलचले तेज

* शीतसत्र हेतु मंत्रियों के बंगलों को सजाने का काम शुरु
* 24 कैबिनेट व 16 राज्यमंत्रियों के बंगले तैयार
मुंबई/दि.13 – विधानसभा चुनाव में महायुति को राज्य की 288 में से 231 सीटों पर जीत मिली. जिसके चलते विगत 5 दिसंबर को महायुति सरकार की स्थापना होकर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री तथा शिंदे गुट के नेता एकनाथ शिंदे व राकांपा नेता अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. जिसके बाद मंत्रिमंडल के विस्तार व अन्य मंत्रियों की शपथविधि की ओर सभी की निगाहे लगी हुई है. वहीं अब पता चला है कि, संभवत: कल ही मंत्रिमंडल का पहला विस्तार हो सकता है.
बता दें कि, राज्य में महायुति की सरकार का गठन होते ही यह तय माना जा रहा था कि, 16 दिसंबर को नागपुर में शुरु होने वाले विधान मंडल के शीतसत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना को ध्यान में रखते हुए नागपुर में मंत्रियों हेतु 40 बंगलों को सुसज्जित रखने के निर्देश भी जारी किये जा चुके है. जिसके चलते मुंबई से लेकर नागपुर तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अच्छी खासी गहमागहमी चल रही है.
इस संदर्भ में सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के उपविभागीय अभियंता संजय उपाध्याय द्वारा बताया गया कि, शीतसत्र दौरान मंत्रियों के निवास की व्यवस्था पूरी हो चुकी है और मंत्री पद की पट्टियां भी तैयार कर ली गई है. अब केवल उन पट्टियों पर संबंधित मंत्रालय के मंत्रियों का नाम लिखना ही बाकी है तथा मंत्रियों के नामों की सूची प्राप्त होते ही इस काम को पूरा करते हुए सभी बंगलों पर मंत्रियों की नेमप्लेट लगा दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक रविभवन परिसर में ेकैबिनेट मंत्रियों हेतु 24 तथा नागभवन परिसर में राज्यमंत्रियों सहित 16 बंगले तैयार करने के निर्देश सरकार की ओर से प्राप्त हुए है.

Back to top button