मेरी उम्मीदवारी के लिए सीधे दिल्ली से फोन!
छगन भुजबल ने किया बडा खुलासा
नासिक/दि.11- महायुति के तहत सीटों के बंटवारे में नासिक लोकसभा क्षेत्र उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्ववाली राकांपा के हिस्से में जाने की पूरी संभावना है. ऐसे में नासिक से राकांपा के नेता व राज्य के कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल को महायुति द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने की चर्चा भी चल रही है. इसी बीच खुद छगन भुजबल ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर बडा दावा करते हुए कहा कि, अजीत पवार ने महायुति के तहत नासिक की सीट मांगी है. जिसे लेकर ‘उपर’ से अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल को फोन करते हुए कहा गया है कि, यदि आपकों राकांपा के लिए नासिक की सीट लेनी है, तो नासिक से छगन भुजबल को ही प्रत्याशी बनाना होगा.
भाजपा नेतृत्व द्वारा कमल चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लडने के संदर्भ में कहे जाने को लेकर चल रही चर्चाओं को खारिज करते हुएछगन भुजबल ने कहा कि, चुनाव चिन्ह क्या होगा. इस बारे में फिलहाल किसी से कोई चर्चा नहीं हुई है और उनके सामने ऐसी कोई शर्त भी नहीं रखी गई है. परंतु छगन भुजबल द्वारा अपनी उम्मीदवारी को लेकर किये गये वक्तत्व की वजह से अब यह चर्चा भी शुरु हो गई है कि, क्या भाजपा नेतृत्व द्वारा अजीत पवार की पार्टी में भी उम्मीदवारी को लेकर हस्तक्षेप किया जाता है. विशेष उल्लेखनीय है कि, महाविकास आघाडी द्वारा दो सप्ताह पहले ही नासिक संसदीय सीट से राजाभाउ वादे को अपना प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा कर दी गई है. वहीं महायुति में अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि, महायुति की ओर से नासिक सीट किसके कोटे में छूटेंगी और कौन प्रत्याशी होगा.