अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पूर्व विदर्भ के चुनावी क्षेत्र में आज होगी प्रचार तोपें शांत

रामनाम की गुंज व पहले टप्पे का प्रचार थमेंगा

19 अप्रेल को मतदान
रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरोली-चिमूर, चंद्रपुर चुनाव क्षेत्र का समावेश
नागपुर/दि.17- पूर्व विदर्भ के पांच लोकसभा चुनावी क्षेत्र में प्रचार आज 17 अप्रेल बुधवार को थम जाएगा. वही इसी दिन रामनवमी आने से उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं की ओर से राम नाम की गुंज होनी है. आरोप-प्रत्यारोप के फटाके, प्रचार की रण धुमाल, नेताओें की सभा, पदयात्रा के कारण लोकसभा चुनाव का पहला टप्पा अंतिम चरण में पहुंच गया है. अब उम्मीदवारों का व उनके कार्यकर्ताओं व्दारा गुपचुप तरीके से प्रचार किया जाएगा.
आने वाले शुक्रवार 19 अप्रेल को नागपुर, रामटेक सहित भंडारा-गोंदिया, गडचिरोली-चिमुर व चंद्रपुर चुनाव क्षेत्र के चुनाव होगे. गडचिरोली की यंत्रणा अधिक चौकस है. पुर्व विदर्भ के पांच चुनाव क्षेत्र में प्रचार के लिए बहुत समय मिला. उम्मीदवार का पश्चिम विदर्भ की तुलना में जल्द ही निपटने से उम्मीदवार के रास्ते आसान हुए. चुनाव आचार संहिता के अनुसार मतदान के 48 घंटे पहले उम्मीदवारों व्दारा चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता. जिसके कारण खुलेआम प्रचार अब रुक गया है. इस दौरान भाजपा उम्मीदवारों के लिए नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित मुख्यमेंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रवादी कॉग्रेस के प्रफुल्ल पटेल, आदि ने प्रचार सभा ली. प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रपुर व रामटेक इन दो लोकसभा चुनाव क्षेत्र में प्रचार सभा लेकर मतदाताओं को महायुती के उम्मीदवारों को वोंट देने का आवाहन किया. कॉग्रेस उम्मीदवार के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खर्गे, कॉग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रचार सभा ली. इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, बालासाहेब थोरात, विरोधी पक्ष नेता विजय वडेट्टीवार, राष्ट्रवादी कॉग्रेस शरदचंद्र पवार गुट के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, पूर्व मंत्री सुनील केदार सहित जिले के नेताओं ने आघाडी के उम्मीदवार प्रचार के लिए सभा ली. वंचित बहुजन आघाडी के प्रचार के लिए एड. प्रकाश आंबेडकर ने भी जोरदार प्रचार किया.

10,652 मतदान केंद्र
विदर्भ के रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरोली-चिमुर, चंद्रपुर इन पांच लोकसभा चुनाव क्षेत्र में कुल 10 हजार 652 मतदान केंद्र की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. जिसमें 95 लाख 54 हजार, 667 मतदाता अपने मतदान के हक्क को निभाएगें. इसके लिए बैलेट युुनिट 21 हजार 527 व कंट्रोल युनिट 13 हजार 963 व 14 हजार 755 वीवीपैड उपलब्ध कराई गई है. चुनाव क्षेत्र में 97 उम्मीदवार मैदान में रहने की जानकारी चुनाव अधिकारी ने दी.

Related Articles

Back to top button