क्या इस बार रद्द हो सकती है 10 वीं व 12 वीं परीक्षा?
शिक्षा संस्था महामंडल ने दी है परीक्षा के बहिष्कार की चेतावनी
नागपुर/दि.12 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा आगामी फरवरी व मार्च माह में ली जानी है. जिसके लिए राज्य शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा का अंतिम टाइमटेबल भी घोषित कर दिया गया है. वहीं इस बीच महाराष्ट्र राज्य शिक्षा संस्था महामंडल द्वारा नागपुर विभागीय शिक्षा मंडल की अध्यक्षा डॉ. माधुरी सावरकर को लिखित पत्र सौंपते हुए इस बार शिक्षा संस्थाओंं द्वारा कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार किये जाने की चेतावनी दी गई है. इससे पहले इसी तरह का एक पत्र राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी दिया गया था. ऐसे में यह स्पष्ट है कि, इस बहिष्कार का कोई समूचित हल नहीं निकाले जाने पर इस बार परीक्षा के आयोजन का काम कुछ हद तक खतरे में पड सकता है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, प्रतिवर्ष की तुलना में इस बार कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में जबर्दस्त इजाफा हुआ है और परीक्षार्थी संख्या के अचानक बढने की वजह को लेकर राज्य शिक्षा मंडल द्वारा अध्ययन किया जा रहा है. राज्य में प्रतिवर्ष कक्षा 10 वीं की परीक्षा के लिए लगभग 15.75 लाख तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए लगभग 14.60 लाख विद्यार्थी पंजीयन करते है. वहीं गत वर्ष कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 15.61 लाख तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 14.28 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परंतु इस वर्ष दोनों ही कक्षाओं में परीक्षार्थियों की पंजीयन संख्या काफी अधिक है. वहीं दूसरी ओर शिक्षा संस्था संचालकों के संगठन द्वारा अपने विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर इस बार कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है और इस निर्णय से राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित विभागीय शिक्षा मंडल को भी अवगत करा दिया गया है. ऐसे में परीक्षा के आयोजन को लेकर अभी से ही संभ्रम दिखाई दे रहा है.