बुलढाणा/दि.12 – अभी के राजनीतिक हालात ऐसे है कि, कुछ भी हो सकता है. कुछ कहा नहीं जा सकता. कौनसे पल क्या निर्णय हो जाएगा, कह नहीं सकते. इन शब्दों में बुलढाणा अर्बन बैंक के सर्वेसर्वा राधेश्याम चांडक ने उनके लोकसभा चुनाव लडने की तैयारी के संकेत दिये. मीडिया में चर्चा और खबर चल रही है कि, वर्तमान सांसद प्रतापराव जाधव के उम्दा पर्याय राधेश्याम चांडक भाजपा के दमदार प्रत्याशी हो सकते हैं. समाचार प्रकाशित होने के बाद जब चांडक से पूछा गया, तो उन्होंने उपरोक्त जवाब दिया. चांडक 209 में विधान परिषद चुनाव लड चुके हैं. उन्होंने बताया कि, तब भी कुछ तय नहीं था. अचानक अजीतदादा का फोन आया और एक रात में ही उम्मीदवारी तय हो गई. वैसे भी वे आरंभ से ही संघ परिवार से जुडे हैं. चांडक मानते है कि, भाजपा नेताओं से उनकी नजदीकी है. समूचे एशिया में बुलढाणा अर्बन सबसे बडी पतसंस्था होने से समूचे महाराष्ट्र में पहचानी जाती है. हाल के चुनावों में देखा गया है कि, आधी रात को उम्मीदवारी तय होती है. अगले दिन उम्मीदवार काम से लग जाता है. इसलिए लोकसभा चुनाव के बारे में भी कुछ भी हो सकता है. चांडक ने कहा कि, वे अपने बारे में कुछ सकारात्मक होने पर उसके लिए तैयार हैं.