सूअर सामने आने से टैंकर से टकराई कार

* वर्धा के तरोडा में चार की दर्दनाक मौत
* पुलिस कर्मचारी का परिवार हुआ दुर्घटना का शिकार
* मृतकों में तीन वर्ष और 8 वर्ष के बच्चे
वर्धा/ दि. 8- समुद्रपुर तहसील के तरोडा गांव के पास कल आधी रात के बाद हुई भीषण सडक दुर्घटना में पुलिस कर्मचारी परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. मृतकों में 3 और 8 वर्ष के बच्चे शामिल है. प्राथमिक अंदाज में बताया गया कि सूअर सामने आने से तेज रफ्तार कार का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और टैंकर से कार टकरा गई.
जानकारी के अनुसार वर्धा थाने में कार्यरत प्रशांत वैद्य गत रात पत्नी प्रियंका व दोनों बच्चों, तीन वर्ष की माही एवं 8 वर्ष के प्रियांश सहित कार से जा रहे थे. यह लोग होटल से भोजन कर घर लौट रहे थे. तब तरोडा ग्राम के पास कार के सामने जंगली सूअर आ गया. उससे टक्कर बचाने के चक्कर में प्रशांत मधुकर वैद्य वाहन से नियंत्रण खो बैठे और कार टैंकर से जा टकराई. हादसे में वैद्य परिवार के चारों सदस्य की दर्दनाक मृत्यु हो गई. बताया गया कि प्रियंका और पुत्र प्रियांश ने मौके पर ही दम तोड दिया. जबकि प्रशांत वैद्य और तीन साल की माही को सेवाग्राम के अस्पताल में भर्ती किया गया. उपचार दौरान उनकी भी जान चली गई. हादसे को देख लोगों ने सहायता के लिए दौड लगाई थी. किंतु पूरा परिवार खत्म हो जाने से समूचे जिले में शोक देखा जा रहा है.