समृद्धि पर पुल से टकराई कार, दो मृत, तीन घायल

बुलढाणा/दि.23 – बुलढाणा जिले से होकर गुजरनेवाले समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर शिवनी पिसा से धानोरा गांव के बीच स्थित सीता नदी के पुल से आज सुबह एक तेज रफ्तार कर टकरा गई. इस हादसे के चलते कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य घायल हुए. यह कार संभाजी नगर से नागपुर की ओर जा रही थी तथा यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. हादसे में घायल तीनों लोगों को इलाज हेतु नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सडक से हटाते हुए समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर यातायात को सुचारु किया.
बता दें कि, समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर आज लगातार दूसरे दिन सडक हादसा घटित हुआ है. कल मंगलवार 22 अप्रैल को मेहकर तहसील में डोणगांव के निकट पेट्रोल पंप के पास रास्ते पर लगे पौधों को पानी दे रहे आशीष नामक मजदूर को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी. जिससे आशीष नामक मजदूर की मौत हो गई थी. वहीं ज्ञानेश्वर बोरसे नामक मजदूर बुरी तरह से घायल हुआ था.