अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पुल से 30 फीट नीचे गिरी कार, तीन की मौके पर मौत

2 हुए गंभीर रुप से घायल, कर्जत-कल्याण मार्ग की घटना

अलीबाग/दि.8 – समिपस्थ कर्जत तहसील अंतर्गत कर्जत-कल्याण राज्य महामार्ग पर स्थित रेल्वे पुलिया से एक इनोवा कार 30 फीट नीचे जा गिरी. जिसके चलते इनोवा में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन पर पनवेल के अस्पताल में इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक नेरल ग्रापं के सदस्य व पत्रकार धर्मांनंद गायकवाड अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ अपनी इनोवा कार में सवार होकर अपनी घर की ओर लौट रहे थे, लेकिन तडके सवा तीन बजे के आसपास वाहन चला रहे धर्मांनंद गायकवाड का वाहन से नियंत्रण छूट गया और यह वाहन पनवेल कर्जत रेल्वे मार्ग के पुल से 30 फीट नीचे जा गिरा. उसी समय पनवेल से कर्जत की ओर एक मालगाडी गुजर रही थी. जिस पर इनोवा गाडी आकर गिरी. जिसके चलते मालगाडी का कपलिंग टूट गया और मालगाडी को भी नुकसान पहुंचा.

Back to top button