अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोल्हापुर मेें कार ने 7 को उडाया

तीन की मृत्यु, मची अफरा तफरी

कोल्हापुर/दि.3- स्थानीय साईबर चौक में कार भयंकर एक्सीडेंट हो गया है. तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को उडा दिया. जिसमें से 3 की मृत्यु हो गई. उनमें कार चालक वसंत चौहान, हर्षद पाटील का समावेश है. एक साल के समर्थ सहित धनाजी कोली, शुभांगी कोली और मयूर खोत का उपचार शुरू है. आशंका है कि मृतक संख्या बढ सकती है. दुर्घटना में मृत एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी थी.

Back to top button