कक्षा 10 वीं की परीक्षा में बढे नकल के मामले
कुल 299 गडबडियों के मामले आये सामने
* 145 नकल बहादुरों पर की गई कार्रवाई
पुणे/दि.28 – राज्य शिक्षा मंडल द्वारा मार्च 2024 में ली गई कक्षा 10 वीं की परीक्षा में नकल एवं गडबडियों के 299 मामले दर्ज किये गये. जिसमें से नकल करने को लेकर 145 विद्यार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके अलावा फर्जी विद्यार्थी को परीक्षा में बिठाने के दो मामले सामने आये. वहीं उत्तर पुस्तिका का पन्ना फाडने, आपत्तिजनक लेखन करने या परीक्षक के नाम कोई निवेदन लिखने जैसे 152 मामले भी सामने आये है, ऐसी जानकारी राज्य शिक्षा मंडल के अध्यक्ष शरद गोसावी द्वारा दी गई.
इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक नकल करने के सर्वाधिक मामले छत्रपति संभाजी नगर विभागीय शिक्षा बोर्ड अंतर्गत नांदेड स्थित परीक्षा केंद्र पर सामने आये. इसके साथ ही पुणे संभाग में 19, नागपुर में 16, लातूर में 10, अमरावती में 7, नाशिक में 6 व कोंकण में 1 नकल से संबंधित मामले सामने आये. वहीं मुंबई व कोल्हापुर संभागीय शिक्षा बोर्ड में नकल संबंधित कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. इसके साथ ही परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका के पन्ने फाडने तथा उत्तर पुस्तिका में आपत्तिजनक लेखन या कोई निवेदन लिखने से संबंधित 152 मामले सामने आये. इसमें भी 73 मामलों के साथ छत्रपति संभाजी नगर संभागीय शिक्षा बोर्ड सबसे आगे रहा. वहीं नाशिक में 46, कोल्हापुर में 15, मुंबई में 12, लातूर में 4 व पुणे में 2 मामले दर्ज हुए. साथ ही अमरावती, नागपुर व कोंकण में ऐसा एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ. इसके अलावा पुणे व मुंबई संभागीय शिक्षा बोर्ड अंतर्गत दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी की बजाय किसी अन्य विद्यार्थी को परीक्षा में बिठाने के दो मामले भी पकडे गये. ऐसे सभी मामलों में संबंधितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.