मोर्शी/ दि.29- स्थानीय मधुसुदन नगर, पटेल ले-आउट निवासी अनिल देविदास उमक बाहरगांव गए थे. इस अवसर का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे का तालाकुंडी तोडकर घर में प्रवेश करते हुए 113 ग्राम सोने के गहने, 30 ग्राम चांदी और 1 लाख 25 हजार रुपए नगद, ऐसे कुल 5 लाख 65 हजार रुपए का माल चुरा लिया.
तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सेवानिवृत्त हुए अनिल उमक उनके छोटे बेटे कुणाल की सगाई के लिए परतवाडा गए थे. उनके रिश्तेदार पुणे जाने वाले थे, इस वजह से उमक परिवार घर के दरवाजे में ताला लगाकर परतवाडा गए थे. उसी रात 1.30 बजे उमक परिवार घर वापस लौटा तब उन्हें घर के मुख्य दरवाजे का तालाकुंडी टूटा हुआ दिखाई दिया. तब उन्होंने घर में जाकर देखा तो घर की अलमारी में रखा सामान अस्तव्यस्त पडा था. अलमारी में रखा 7 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 4 ग्राम सोने के मनी, 8 ग्राम की दो सोने की अंगूठी, 25 ग्राम चांदी की पायल, 3 ग्राम सोने की अंगूठी, 8 ग्राम कान के झुमके, नगद 1 लाख 25 हजार रुपए तथा दूसरे बेडरुम में रखी 15 ग्राम सोेने की चेन, 13 ग्राम का नेकलेस, 4 ग्राम सोने की अंगूठी, टायटन कंपनी की दो घडी इस तरह कुल मिलाकर 4 लाख 25 हजार रुपए कीमत के 113 ग्राम सोने के गहने, 12 हजार रुपए कीमत के 30 ग्राम चांदी के गहने, 3 हजार रुपए की घडी, नगद रुपए समेत 5 लाख 65 हजार रुपए के माल पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. मोर्शी पुलिस थाने में शिकायत मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश पांडे, थानेदार श्रीराम लांबाडे मौेके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के माध्यम से चोरों के उंगलियों के निशान लिये. पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.