1650 आदिवासियों को दिए जाएंगे जात प्रमाणपत्र
कर्तव्यपूर्ति यात्रा का 7 हजार नागरिकों ने लिया लाभ
धारणी/ दि.3- तहसील अंतर्गत आनेवाले टिटम्बा ग्राम में राज्यमंत्री बच्चू कडू तथा विधायक राजकुमार पटेल व्दारा कर्तव्यपूर्ति यात्रा का आयोजन किया गया था. यात्रा में 1350 नागरिकों के जात प्रमाणपत्र के आदेवदन दाखिल किए गए. जिसमें 7 हजार से भी अधिक नागरिकों ने सहभाग लिया. सभी सुविधाएं एक ही जगह पर नागरिकों को उपलब्ध करवायी गई. कर्तव्यपूर्ति यात्रा में 199 निराधार महिलाओं को राष्ट्रीय कुटूंब लाभ योजना के माध्यम से 20 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा.
256 नागरिकों को रेशन कार्ड का लाभ दिया गया, मेलघाट क्षेत्र में पहली बार 455 आदिवासी व 140 अन्य प्रवर्ग के उम्मीदवारों को ड्रायविंग लायसंस निकालकर दिए गए. 220 से अधिक जरुरतमंद लोगों को श्रावण बाल योजना, संजय गांधी निराधार योजना का लाभ दिया गया. इस अवसर पर तहसीलदार, गटाविकास अधिकारी, उपप्रकल्प अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी तथा सभी पटवारी, ग्रामसेवक, शिक्षक उपस्थित थे.