अन्य शहरविदर्भ

वर्धा के बोगस बीजों की सीबीआई जांच करें

सांसद तडस की लोकसभा में मांग

वर्धा/दि.25- जिले में उजागर हुए बोगस बीजों की बिक्री का अनेक राज्यों से संबंध है. भविष्य में किसानों के विरुद्ध कोई भी ऐसा कृत्य नहीं करेगा, इसके लिए किसानों को न्याय व आरोपियों को कड़ी सजा देने के लिए केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच कर कार्रवाई करने की मांग सांसद रामदास तडस ने 24 जुलाई को लोकसभा में की.
बोगस बीज बिक्री का गंभीर प्रकरण उजागर होने के बादद किसानों को न्याय दिलाने हेतु यह मुद्दा संसद में उपस्थित करने का आश्वासन किसानों को दिया गया था. जिसके अनुसार 24 जुलाई को यह मुद्दा उपस्थित किया गया. वर्धा जिले में वर्धा पुलिस एवं कृषि विभाग ने कपास बीजों की कालाबाजारी करने का खुलासा किया है. वर्धा जिले के एक गोदाम पर छापा मारा गया. जिसमें 296 बोरे नकली कपास बीज जब्त किए जाने का आरोप है. जिसकी बाजार में करीबन 1 करोड़ 55 लाख 85 हजार 970 रुपए कीमत होकर पुलिस ने उसे जब्त किया है. बाहरी राज्यों से येणायार्ट कंपनी के बीजों के पैकेट्स में नकली बीजों का पैकिंग कर कपास के बीजों की बिक्री की जा रही थी.

Related Articles

Back to top button