केंद्र ने किसानों को दिया ‘दिवाली गिफ्ट’
खाद व युरिया पर सबसीडी को मान्यता
नई दिल्ली/दि.25 – देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार ने एक बेहद खुशीवाली खबर दी है. जिसके तहत सरकार ने रबी सीजन में खाद की खरीदी पर सबसीडी पर मान्यता देने का निर्णय लिया है. जिसके चलते देश के 12 करोड किसानों को फायदा होगा. वहीं इस फैसले के चलते सरकारी तिजोरी पर 22 हजार करोड रुपयों का बोझ बढेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट व सीसीईए की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है. जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढने वाली खाद की कीमतों का परिणाम भारतीय किसानों पर नहीं पडेगा. क्योंकि इस प्रस्ताव के तहत जारी वर्ष के रबी सीजन हेतु न्यूट्रीएंट बेस्ड सबसिडी का फिक्स करने को मान्यता प्रदान की गई है.
उल्लेखनीय है कि, मोदी सरकार ने वर्ष 2021 से अनुदान की रकम निश्चित की है. जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद की कीमतें बढने पर भी भारतीय किसानों को इसका कोई नुकसान नहीं होता. जिसके चलते इस बार भी किसानों को योग्य दाम पर खाद मिलेगी.