अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

केन्द्र तय करें शिंदे का सम्मान

केसरकर का बडा बयान

मुंबई/ दि. 3- शिवसेना शिंदे गट के नेता विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि हमारे लीडर ने साबित कर दिया कि शिवसेना किसकी है. अब उनका सम्मान किस प्रकार कायम रखना है, इस बारे में केन्द्र को निर्णय करना है. केसरकर ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सातारा से लौटने पश्चात प्रदीर्घ भेंट की थी. आज मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, आज सीएम शिंदे की तबियत नासाज होने से बैठक रद्द करने की बात गलत है. आज कोई बैठक थी ही नहीं.
केसरकर ने कहा कि विपक्ष को अत्यल्प सीटेें मिली है. महायुति की शानदार विजय के बाद विपक्ष अलग-अलग कारण अपनी पराजय के दे रहा है. कुछ भी तर्क लगाकर खबरें बनाना अब बंद होना चाहिए. पार्टी नेताओं को भी कमेंट करना रोकना चाहिए. केसरकर ने कहा कि सीएम शिंदे कतई नाराज नहीं है. हम सब ने एकत्र काम किया है. महायुति की सत्ता आरूढ होने जा रही है. जमकर जनहित के काम करेंगे.

Back to top button