अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर पहुंचा केंद्रीय दल

8501 मुर्गियां नष्ट

* बर्ड फ्लू की आशंका
नागपुर/ दि. 9- बर्ड फ्लू होने की आशंका से नागपुर में हजारों मुर्गियां, उनके अंडे और पक्षी खाद्य नष्ट किए जाने का दावा स्वास्थ्य विभाग ने किया. उन्होंने बताया कि मुर्गियों के संपर्क में आनेवाले कर्मचारियों को प्रतिबंधक दवाएं दी जा रही है. केंद्रीय दल यहां पहुंचा है. जिसमें महामारी विशेषज्ञ डॉ. प्रभाकर झा., सूक्ष्म जीवशास्त्रज्ञ डॉ. कमलेश किराड और राष्ट्रीय रोग नियंत्रक केंद्र सहसंचालक डॉ. नवीन सारंग, डॉ. ज्योति का समावेश है.
इस दल ने संबधित क्षेत्र में सतत 10 दिनों तक कीटनाशक छिडकाव के निर्देश दिए हैं. उसी प्रकार कोई पशु पक्षी मृतावस्था में पाए जाने पर उसके नमूने फौरन जांच के लिए देने कहा गया है. नागपुर मनपा के डॉ. नरेंद्र बहिरवार, साथरोग अधिकारी डॉ. गोवर्धन नवखरे, डॉ. जोशी सहित जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग भी काम पर लगा हैं. उन्होनें बताया कि 16774 अंडे और 5400 किलो पशु खाद्य नष्ट किया गया.

**********************

Related Articles

Back to top button