अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

मध्य रेल के पीआरओ मानसपुरे का तबादला

बडनेरा के बोस की आरटीआई का असर

नागपुर/दि.4- बडनेरा के समाजसेवी अजय बोस व्दारा प्रत्येक पीएम सेल्फी पाईंट पर हुए खर्च की सूचना के अधिकार अंतर्गत मांगी गई जानकारी देने से मध्य रेल के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे का स्थानांतरण किए जाने की खबर है. गत 29 दिसंबर को डॉ. मानसपुरे के अचानक स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि फिलहाल डॉ. मानसपुरे को कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है. प्रदेश में छठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस शुरु होने से ठीक पहले उनका तबादला कर दिया गया.
दरअसल भारतीय रेल ने अनेक स्टेशन पर पीएम सेल्फी पाईंट बनाए हैं. बडनेरा के अजय बोस ने आरटीआई के तहत प्रत्येक सेल्फी पाईंट के खर्च की जानकारी मांगी थी. उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण रेलवे, उत्तर-पूर्व रेलवे से जानकारी मांगी थी. बोस ने आरोप लगाया कि मध्य रेल के उपप्रधान प्रबंधक अभय मिश्रा ने उन्हें सूचना के अधिकार के तहत जानकारी दी. किंतु मुख्य सूचना अधिकारी पर उसका ठपका लगाया गया. डॉ. मानसपुरे का पखवाडे भर पहले ही दिल्ली के कार्यक्रम में स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हस्ते पुरस्कार देकर सत्कार किया गया था. उन्होंने भुसावल डिवीजन में वाणिज्य प्रबंधक के रुप में रेलवे की आमदनी बढाने का प्रयत्न किया था.

Related Articles

Back to top button