अन्य शहरदेश दुनियामुख्य समाचार
नाकारा कर्मियों को हटाने में लापरवाही से केंद्र खफा, हर महीने सूची मांगी
दिल्ली./दि.29- केंद्र सरकार ने सभी मंत्रालयों को जुलाई से हर महीने की 15 तारीख तक नकारा कर्मियों की सूची भेजने कहा है. निर्देशों के पालन में लापरवाही से खफा सरकार ने सभी मंत्रालयों को इस संबंध मे विशेष निर्देश भेजा है. इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों की समीक्षा समय पर हो. ताकि नाकारा कर्मियों को समय से पहले सेवा से हटाया जा सके. कार्मिक विभाग (डीओपीटी) की ओर से 27 जून को भेजे पत्र के अनुसार इस संबंध में 2020 में जारी आदेश के तहत समय-समय पर सरकारी कर्मचारियों के काम की समीक्षा को कहा गया था. इसका उद्देश्य कार्यक्षमता में सुधार, अर्थव्यवस्था में वृध्दी और सरकारी काम में तेजी लाना था. हालांकि ऐसा देखा गया कि कई मंत्रालय और विभाग दिशा- निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है.