अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चैतन्य महाराज गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर करते उपदेश

* तोड दिया कंपाऊंड, उखाडी सडक
पुणे/दि. 3 – सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर एक्टीव और प्रसिद्ध कीर्तन कार चैतन्य वाडेकर महाराज को चाकण एमआईडीसी क्षेत्र में एक निजी कंपनी की कंपाऊंड तोडने और जेसीबी लाकर सडक उखाडने के आरोप में पुलिस ने भाई सहित गिरफ्तार किया है. बडी बात यह है कि, चैतन्य महाराज का नाम आने से पहले पुलिस कार्रवाई से हिचकिचा रही थी. किंतु महाराज ने कथित रुप से आधी रात को कोर्ट का फैसला उनके फेवर में आने से आननफानन में जेसीबी बुलाकर तोडक कार्रवाई कर डाली. जिसके बाद पिंपरी चिंचवड पुलिस ने तीन भाईयों सहित चैतन्य महाराज को बंदी बनाया है.
रिपोर्ट और पुलिस की शिकायत के अनुसार चैतन्य महाराज समाज माध्यमों पर रील्स अपलोड कर उपदेश देते हैं. इसी कारण प्रसिद्ध हुए हैं. उन्होंने घर के पास एक बिल्डर द्वारा जमीन का विकास करने पर उस पर आरोप लगाया था कि, बिल्डर ने उनकी कुछ जगह हडप ली है. इसके लिए वे कोर्ट में पहुंचे. कोर्ट ने उनकी याचिका पर हाल ही में फैसला सुनाया. निर्णय चैतन्य महाराज के पक्ष में सुनाया गया. जिससे आधी रात को ही जेसीबी लाकर कंपाऊंड वॉल तोडी गई, रास्ता उखाड दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने कारवाई की.

Related Articles

Back to top button