चाकणकर की गैंग कर रही महिलाओं की बदनामी
सुषमा अंधारे ने अजीत पवार को पत्र भेजकर लगाया आरोप

मुंबई/दि.26 – वैष्णवी हगवणे आत्महत्या मामले के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर की चहुंओर जमकर आलोचना हो रही है और चाकणकर से इस्तीफा मांगा जा रहा है. जिसके बाद चाकणकर के समर्थकों ने भी आक्रमक भूमिका अपनाई है और उनके समर्थन में पुणे के बालगंधर्व चौक में आंदोलन भी किया. इस दौरान शिवसेना उबाठा के उपनेता सुषमा अंधारे ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नाम पत्र लिखते हुए आरोप लगाया कि, चाकणकर के समर्थकों द्वारा उन्हें फोन करते हुए धमकिया दी जा रही है. साथ ही उनके फोटो मार्फ करते हुए उनकी बदनामी की जा रही है.
सुषमा अंधारे ने यह भी कहा कि, चाकणकर समर्थक गट द्वारा कई महिलाओं को अश्लील भाषा में धमकी भरे फोन आ रहे है तथा चाकणकर समर्थकों ने उनके (सुषमा अंधारे) सहित रोहिणी खडसे, यशोमति ठाकुर व वर्षा गायकवाड के फोटो मार्फ कर सोशल मीडिया पर बेहद अश्लील व आपत्तिजनक भाषा में टीका करनी शुरु की है. इस पत्र में सुषमा अंधारे ने यह सवाल भी उठाया कि, जिसे डेप्युटी सीएम अजीत पवार द्वारा महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा हेतु महिला आयोग के पद पर नियुक्त किया गया. यदि वही महिला अपने समर्थकों के जरिए अन्य महिलाओं को लेकर इतने अश्लील व आपत्तिजनक ढंग से टिप्पनी करती है, ताकि वैशाली हगवणे मामले में सवाल न पूछे जाए. तो फिर महिलाओं ने न्याय की उम्मीद कैसे रखनी चाहिए.