
मुंबई/दि.31- मंत्री छगन भुजबल ने मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे को खुली चुनौती दी है कि वह मंडल आयोग को कोर्ट में चुनौती देकर बताए. भुजबल ने यह भी कहा कि जिसे लाख और करोड का फर्क नहीं समझता वह मंडल आयोग को चुनौती देने की भाषा बोल रहा है. यहां मीडिया से बातचीत में भुजबल ने कहा कि मराठा आरक्षण के लिए कानून बना है. उसकी खामिया दूर करने का काम शुरु है. सर्वोच्च न्यायालय मे ंक्यूरेटिव प्रिटिशन है. फिर भी पिछले दरवाजे से कुणबी प्रमाणपत्र दिए जा रहे हैं. झुंडशाही के सामने झुकने का जो काम हो रहा है, उसका हम विरोध कर रहे हैं.
* 375 जाति के लिए लडाई
भुजबल ने कहा कि किसी को कितना भी आरक्षण दें, घूमंतु ओबीसी समाज के आरक्षण को धक्का नहीं लगना चाहिए. ओबीसी में 375 जाति हैं. उनके लिए हमारा संघर्ष है. दो दिन पहले ओबीसी नेताओं की बैठक हुई. ओबीसी यलगार कार्यक्रम तय हुआ है. 16 तारीख तक अधिसूचना पर आक्षेप दर्ज करने हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढेंगे. भुजबल ने कहा कि कुछ स्थानों पर उनके पोस्टर फाडे गए, पुतले जलाए गए. तीन-चार दिनों से उन्मादी उत्सव शुरु है. गांव-गांव में ऐसी हरकते हो रही है. भजुबल ने आरोप लगाया कि लोगों को क्यों सताया जा रहा है.