अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद बारणे के चुनाव को चुनौती

अपक्ष प्रत्याशी पाटील की हाईकोर्ट में अर्जी

मुंबई/दि.8 – पुणे जिले के मावल लोकसभा क्षेत्र से विजयी शिवसेना शिंदे गट के श्रीरंग चंदू बारणे के चुनाव को अपक्ष प्रत्याशी एड. राजू पाटिल ने बंबई हाईकोर्ट में ललकारा है. उन्होंने याचिका में आरोप लगाया कि, शिंदे गट ने अनेक अनियमितताएं चुनाव दौरान की. उसी प्रकार मतदान और काउंटींग में 573 वोटों का फर्क कैसे आया. उनकी याचिका विचारार्थ स्वीकार की गई है. शीघ्र उस पर सुनवाई होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि, बारणे ने अपने निकटतम प्रतिस्पर्धी शिवसेना उबाठा के संजोग वाघेरे पाटिल को लगभग 90 हजार वोटों से मात दी थी.
* धार्मिक ध्रुवीकरण का आरोप
राजू पाटिल ने चुनाव दौरान धार्मिक धु्रवीकरण का आरोप कर दावा किया कि, इस बारे में उन्होंने कोर्ट में सबूत भी दिये है. सांसद बारणे ने धार्मिक धु्रवीकरण के बल पर जीतने का दावा पाटिल ने किया. उन्होंने कहा कि, प्रशासन और पुलिस के पास उन्होंने शिकायत की थी. किंतु दखल नहीं ली गई. पाटिल ने दावा किया कि, 1988 में ऐसा मामला हुआ था. विधायक की सदस्यता रद्द की गई थी.

Related Articles

Back to top button