अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बीजेपी में नये चेहरों को मौका !

पुराने नेताओं की बढी धडकनें

* मंत्रिमंडल में किसे अवसर मिलेगा ?
* गुजरात पैटर्न लागू करने की अटकलें
मुंबई/दि. 3- विधानसभा चुनाव में महायुति को शानदार जनादेश मिलने के बाद भी अब तक सरकार स्थापित नहीं हुई है. बीेजेपी विधायक दल की कल नेता चुनने के लिए विधानमंडल के सभागार में बैठक होने जा रही हैं. इस बीच राजधानी मुंबई में संभावित मंत्रिमंडल को लेकर तरह- तरह की चर्चा सुनने मिल रही है. गुजरात पैटर्न यहां भी लागू किए जाने की संभावना बताई जा रही. जिससे पुराने प्रस्थापित और अनेक चुनाव जीतनेवाले नेताओं की भी हृदय की धडकनें बढी हुई है. नये चेहरों को मौका दिए जाने की जोरदार चर्चा यहां छिडी है. बीजेपी के हिस्से में 20-22 मंत्री पद आने वाले हैं.
* क्या कायम रहेगा पद ?
देवेन्द्र फडणवीस इस मंत्रिमंडल में पिछलीबार चंद्रशेखर बावनकुले, सुभाष देशमुख, पंकजा मुंडे, डॉ. संजय कुटे, राम शिंदे, विद्या ठाकुर, आशीष शेलार, संभाजी पाटिल, जयकुमार रावल आदि मंत्री थे. जबकि निवर्तमान मंत्री परिषद में सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, राधाकृष्ण विखे, सुरेश खाडे, अतुल सावे, रवीन्द्र चव्हाण, डॉ विजय गावित, चंद्रकांत पाटिल, मंगल प्रभात लोढा आदि मर्ंत्री थे. इस बात की बडी उत्सुकता है कि क्या इन नेताओं को पुन: अवसर मिलेगा ?
* विधान परिषद से कौन ?
उच्च सदन में मंत्री पद देने के निर्णय को लेकर भी चर्चाए चल रही है. पंकजा मुंडे, राम शिंदे, परिणय फुके आदि उच्च सदन के सदस्य हैं. कहा जा रहा है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को मंत्रिमंडल में शामिल किया जायेगा. ऐसे में राम शिंदे अथवा आशीष शेलार को प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती हैं.

 

Back to top button