अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

दो वर्षों में सस्ती बिजली

सीएम फडणवीस का ऐलान

* 25 वर्षों का रोड मैप तैयार
नागपुर/दि.25 – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, उर्जा विभाग का 25 वर्षों का रोड मैप तैयार कर लिया है. बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. अगले दो वर्षों में घर, दुकान और उद्योग सभी के लिए सस्ती दरों पर भरपूर विद्युत उपलब्ध करवाने का दावा फडणवीस ने किया. यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, विदर्भ सहित किसी भी क्षेत्र पर अन्याय नहीं होगा.
सीएम फडणवीस ने कहा कि, उन्होंने 2014 में भी मुख्यमंत्री बनने के बाद जनता के मन के अनुसार काम करने का प्रयत्न किया था. उस समय लोगों के मन में शंकाएं थी. किंतु 5 वर्षों में सभी शंकाआेंं का निराकरण हो गया. प्रत्येक क्षेत्र के साथ समान भाव से काम किया गया. फडणवीस ने कहा कि, विदर्भ के 80 प्रकल्प पूर्ण किये गये हैं.
फडणवीस ने कहा कि, सीएम के रुप में पहले कार्यकाल में बढिया काम किया. बरसों से प्रलंबित परियोजनाओं को पूर्ण किया गया. गत ढाई वर्ष से उपमुख्यमंत्री के रुप में काम का अवसर मिला. उर्जा और गृह विभाग में अच्छा काम किया गया. अगले दो वर्षों में ऐसी स्थिति हो जाएगी कि, उद्योगों सहित सभी के लिए विद्युत दरें कम हो जाएगी. इरिगेशन में 6 नदी जोड प्रकल्प शुुरु किये गये है. उनके पूर्ण होते ही महाराष्ट्र बदल जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि, जमशेदपुर के बाद अब दूसरी स्ट्रील सिटी के रुप में गडचिरोली का उदय होगा. वहां नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है. भरपूर निवेश आने से विदर्भ में भी औद्योगिक इको सिस्टम तैयार हो रहा है. लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं होगी. उसके लिए बराबर नियोजन किया गया है.
फ्रंट पेज न्यूज जोड बॉक्स
* देहातों में 20 लाख घर
फडणवीस ने बताया कि, केंद्रीय ग्राम विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के देहातों के लिए पीएम आवास योजना में 20 लाख के करीब घर देने का ऐलान किया है. दो दिन पहले ही उनसे इस बारे में भेंट हुई और यह देश के इतिहास में सर्वोच्च संख्या होने का दावा मुख्यमंत्री ने किया. उन्होंने बताया कि, आवास योजना के लोगों को सौर उर्जा का लाभ दिलाने का शासन का प्रयत्न है. योजना के लिए ऑन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन किया जा सकता है.

* पोस्ट फॉरवर्ड करना भी अपराध
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि, सोशल मीडिया पर गलत या भडकाउ पोस्ट फॉरवर्ड करना भी अपराध में शामिल है. कई लोगों को पोस्ट फॉरवर्ड करने के कारण नोटीस और ताकीद मिल चुकी है. गृह विभाग देख रहे फडणवीस ने कहा कि, साइबर अपराध बडी चुनौती है. कुछ नालायक और दुष्ट लोग गलत उपयोग कर रहे है. लोगों को डुबों रहे है, समाज में असंतोष पैदा कर रहे है, जात-जाति में विद्वेश बढा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में साइबर जागरुकता अभियान शुुर किया जाएगा. साइबर सिक्युरिटी प्लेटफार्म तैयार किया जाएगा. सीएम ने कहा कि, मुख्यमंत्री के रुप में उन्हें दूसरी बार काम करने का अवसर मिला है, जिसे वे सार्थक करने का प्रयत्न करेंगे.

Back to top button