स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का झांसा देकर 10 लाख रुपए से ठगा
खामगांव/दि.4 – स्वास्थ्य विभाग में आरोग्य सेवक के पद पर नौकरी लगाकर देने का झांसा देते हुए 38 वर्षीय युवक के साथ करीब 10 लाख रुपए की जालसाजी की गई. इस मामले में कुंबेफल गांव निवासी बलिराम त्र्यंबक सावरकर नामक युवक की शिकायत के आधार पर लीलाधर सदाशिव खवले (66) तथा नरहरी लीलाधर खवले (45) नामक दो लोगों को नामजद किया गया. दोनों आरोपी रिश्ते में पिता-पुत्र है. जिन्होंने बलिराम सावरकर को आरोग्य सेवक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा ेदेते हुए उससे 10 लाख रुपए की रकम लेने के साथ ही उसे स्वास्थ्य सेवा संचालनालय के लेटर पैड पर एक नियुक्ति पत्र भी दिया था. परंतु नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद भी जब कई दिनों तक काम पर नियुक्ति नहीं हुई, तो बलिराम सावरकर ने खामगांव ग्रामीण अस्पताल जाकर पूछताछ की. तब उक्त नियुक्ति पत्र के फर्जी हरने की बात सामने आयी. ऐसे में बलिराम सावरकर ने खवले पिता-पुत्र से मिलकर अपने द्वारा दिये गये 10 लाख रुपए वापिस मांगे, तो उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का धनादेश दिया. परंतु यह धनादेश भी अनादरीत हो गया. जिसके बाद दी गई शिकायत के आधार पर खामगांव पुलिस ने भादंवि की धारा 420, 504, 34 के तहत अपराध दर्ज किया.