जालना/दि.1 – मुंबई जाकर मराठा आरक्षण का अध्यादेश हासिल करने के बाद भी मनोज जरांगे पाटिल अब भी कुछ बातों को लेकर बेहद आक्रामक दिखाई दे रहे है. साथ ही उन्होंने राकांपा नेता व मंत्री छगन भुजबल के नाम एक बार फिर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, भुजबल ने मराठा व ओबीसी समाज के बीच संभ्रम पैदा करने वाले बयान नहीं देने चाहिए. इसके अलावा मनोज जरांगे ने यह भी कहा कि, छगन भुजबल को जेल जाने का डर है. इसी वजह से वे ओबीसी समाजबंधुओं की दिशाभूल कर रहे है, लेकिन यदि मराठा आरक्षण को रद्द करने का प्रयास किया गया, तो हम भी 27 फीसद ओबीसी आरक्षण को चुनौती देने की तैयारी करेंगे.