अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
19 को छत्रपति शिवाजी के बाघनख रखे जाएंगे सातारा में
मंत्री मुनगंटीवार ने की घोषणा
मुंबई/दि.11 – राज्य के सांस्कृतिक कार्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने आज राज्य विधान मंडल के पावस सत्र दौरान घोषणा की है कि, छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा अफजल खान के वध हेतु प्रयोग में लाये गये बाघनखों को आगामी 19 जुलाई को सातारा में रखा जाएगा. छत्रपति शिवाजी महाराज के इन बाघनखों को महाराष्ट्र सहित देश के इतिहास की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विरासत बताते हुए मंत्री मुनगंटीवार ने कहा कि, देश की मौजूद पीढी निश्चित तौर पर इन बाघनखों को देखकर छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य व पराक्रम से प्रेरणा ली गई.