अन्य शहर

छोटो कुसूमकोट का मकान जलकर खाक

जीवनावश्यक वस्तुओं समेत 1 लाख रुपए का नुकसान

* दमकल की टीम और गांववासियों ने पाया आग पर काबु, अनहोनी टली
धारणी/ दि.27– धारणी मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर छोटा कुसूमकोट खुर्द निवासी अनोखीलाल गाडगे के घर में देर रात 1 बजे अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विक्राल रुप धारण किया. सूचना मिल ते ही दमकल विभाग की टीम, समाजसेवक व गांववासियों ने मिलकर कडी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया. परंतु इस भीषण आग में जीवनावश्यक वस्तुओं समेत करीब 1 लाख रुपए कीमत का माल जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.
जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय अनोखीलाल गाडगे ने अपने घर में खेत के गेहूं, 5 गाडी भुसा, पलंग, टेबल, कुर्सी, ड्रेसिंग समेत अन्य सामग्री रखी थी. वे इस घर में नहीं रहते थे. रात 1 बजे गाडगे के घर में आग लगी. गांव के घर एक दूसरे से सटे हुए है. पडोस में कुछ मेहमान आये थे, वे गर्मी के मौसम के कारण घर के बाहर सो रहे थे. इस दौरान मेहमानों को आग की लपटे उठती हुई दिखाई दी. तब उन्होंने जोरों से चिखपुकार शुरु की. यह देखकर वहीं पडोस में रहने वाले पंकज गाडगे ने तत्काल समाजसेवक सुरज मालवीय को फोन पर सूचित किया. मालवीय ने तत्काल नपं. के लिपिक अमिन शेख को फोन लगाकर नपं. के दमकल विभाग के टीम को बुलाया. आग पर काबू पाने के लिए गांववासियों ने जो हाथ में आया उससे आग बुझाने का प्रयास किया. वक्त पर पहुंची दमकल की टीम ने कडी मेहनत के बाद आग बुझाई, इससे बडी अनहोनी टली. बता दे कि, गांव में अधिकांश कुड, घासपुस के घर है. जिसके चलते इस आग के कारण पूरे गांव में आग फैलने की संभावना थी, परंतु वक्त रहते आग पर काबु पाने से बडी अनहोनी टली. आग बुझाने के लिए चालक वसीम बेग, राहुल काले, पंकज गाडगे, अमिन शेख, सूरज मालवीय नितीन तंतरपाले, वासुदेव बारवान, अतुल कुंठे का विशेष योगदान रहा. दमकल विभाग ने कर्मचारियों के पद रिक्त है, मजबूरी में नपं. के कर्मचारी दिनभर काम करने के बाद इस तरह की घटना के समय दमकल विभाग के कर्मचारियों की तरह आग बुझाने का काम भी करते है. दमकल विभाग में पद भरे जाने की मांग भी गांववासियों व्दारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button