अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘मुख्यमंत्री आमचाच’, मुंबई सहित नागपुर व पुणे में झलकने लगे बैनर

महायुति के तीनों दलों के विधायकों में चल रही प्रतिस्पर्धा

* समर्थक अपने नेताओं को बता रहे भावी मंत्री
मुंबई /दि.30- जहां एक ओर अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि, राज्य की नई सरकार में मुख्यमंत्री कौन होगा. वहीं दूसरी ओर महायुति के नवनिर्वाचित विधायकों व उनके समर्थकों में खुद को मंत्री पद मिलने की जबर्दस्त उत्सुकता देखी जा रही है. यहीं वजह है कि, विधायकों के समर्थकों द्वारा अपने ही दल के नेता के मुख्यमंत्री बनने का दावा किया जा रहा है. साथ ही अपने विधायक को भी भावी मंत्री बताया जा रहा है. जिसके चलते पूरे राज्य में एक तरह से पोस्टर वार चलना शुरु हो गया है और गली-गली में भावी मुख्यमंत्री व भावी मंत्रियों को बधाई देने वाले बैनर व पोस्टर झलकने शुरु हो गये है. विशेष यह भी रहा कि, केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल को मुख्यमंत्री बनाये जाने की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. जिसके बाद मुरलीधर मोहोल ने खुद सोशल मीडिया के जरिए खुलासा करते हुए खुद को सीएम पद की रेस से बाहर बताया.
बता दें कि, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति को शानदार सफलता मिली है. ऐसे में निर्वाचित हुए विधायकों के समर्थकों में जबर्दस्त उत्साह है और सभी समर्थकों द्वारा अपने दल के बडे नेता को मुख्यमंत्री का पद मिलने और अपने विधायक को मंत्री पद मिलने के दावे किये जा रहे है. जिसके लिए बाकायदा गली-गली में फ्लैक्स तक लगा दिये गये है. जिसमें भी कुछ समर्थकों ने तो अपने नेता को कौन सा मंत्रालय मिलेगा, इसकी घोषणा तक कर डाली है. जिसके चलते काफी रोचक स्थिति बनी दिखाई दे रही है.

Back to top button