![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/tirtha.jpg?x10455)
* अब तक 1300 करोड खर्च
मुंबई/ दि. 11 – राज्य के वरिष्ठ नागरिकों हेतु विविध तीर्थ क्षेत्र की यात्रा के लिए आर्थिक सहायता देनेवाली मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना फिलहाल स्थगित की गई है. अनेक कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा के कारण राज्य की तिजोरी पर बडा भार हो गया है. सूत्रों की माने तो फंड के अभाव में यह योजना रोकनी पड रही है. अधिकारियों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 1300 करोड रूपए इस योजना पर खर्च हो चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि अमरावती में भी सैकडों वरिष्ठ नागरिक अपनी मन पसंद तीर्थयात्रा के लिए आवेदन करने के बाद स्वीकृति की प्रतीक्षा कर रहे थे. अब स्पष्ट हो गया कि कुछ माह के लिए योजना प्रलंबित की गई है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जुलाई- अक्तूबर दौरान 6424 वरिष्ठ नागरिकों ने अयोध्या श्रीराम मंदिर दर्शन यात्रा की 9 फेरियों में भाग लिया था. विधानसभा चुनाव के बाद केवल एक यात्रा हो सकी हैं. जिसमें अमरावती के 800 लाभार्थियों का समावेश रहा. सरकार योजना पूरी तरह बंद तो नहीं कर देगी, इस प्रकार की आशंका जताई जा रही है. इसके अलावा फंड नहीं होने से शिव भोजन थाली और आनंद का राशन पर भी अंकुश लगने की आशंका शासकीय सूत्र व्यक्त कर रहे हैं.
13 यात्राएं स्थगित
इस बीच बताया गया कि अनेक तीर्थस्थलों पर जाने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक आवेदन करने के बाद अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. अयोध्या की 13 यात्राएं बाकी है. उसके लिए 25 करोड का फंड राज्य शासन नहीं उपलब्ध नहीं करवाया है. उस वजह से यात्रा स्थगित किए जाने का समाचार है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के समय अनेक कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान करनेवाली महायुति सरकार अब राज्य की आर्थिक अवस्था का बहाना सामने कर एक-एक योजनाएं स्थगित कर रही या प्रलंबित. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में भी कैची चलाई जायेगी.