अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में बुजुर्ग नागरिकों हेतु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

सीएम शिंदे ने विधानसभा में की घोषणा

मुंबई./दि.29 – राज्य में बुजुर्ग नागरिकों हेतु तीर्थक्षेत्रों पर भेंट देने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरु करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरु किये जाने संबंधित प्रस्ताव विधायक प्रताप सरनाइक ने विधानसभा में रखा था. जिसका विधायक राम नाइक सहित अन्य विधायकों ने भी समर्थन किया. जिसके उपरान्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस योजना को राज्य में लागू किये जाने की घोषणा की और बताया कि, इससे संबंधित नीति व नियम तय करते हुए जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
इस प्रस्ताव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि, महाराष्ट्र यह संतों की भूमि है और प्रतिवर्ष कई लोग तीर्थस्थलों पर भेंट देते है. ऐसे में बुजुर्ग नागरिकों के लिए तीर्थस्थलों का दर्शन सुलभ होने हेतु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरु की जा रही है. जिसके लिए सर्वसमावेश नीति तय करते हुए आवश्यक नियमावली तैयार की जाएगी. जिसके अंतर्गत आवर्तन पद्धति से ऑनलाइन आवेदन मंगवाकर इस योजना पर अमल किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम शिंदे ने बजट में किये गये विविध प्रावधानों का उल्लेख करते हुए वरिष्ठ नागरिकों हेतु तैयार की गई विविध योजनाओं की जानकारी दी. जिसे लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों में काफी हंगामा भी हुआ.

Related Articles

Back to top button