* खुद पीएम मोदी ने की सौनिक की प्रशंसा
मुंबई/दि.4- प्रदेश की महिला मुख्य सचिव सुजाता सौनिक को हटाए जाने की अटकलों को उस समय विराम लग गया. जब प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने बावधन के बंदरगाह भूमि पूजन समारोह में सौनिक के नियोजन व कार्य की सराहना कर दी. जिससे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मित्र के लाडले अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव इकबाल सिंह चहल को इंतजार करना पड सकता हैं. यहां मंत्रालय में इस बात की जोरदार चर्चा हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के कारण सौनिक बच गई. उनका कार्यकाल अगले वर्ष जून तक हैं.
चुनाव आयोग की ऑफर
सुजाता सौनिक को मुख्य सचिव पद से हटाकर राज्य चुनाव आयोग का मुखिया बनाया जाने की पेशकश की गई थी. किंतु कहा जाता हैं कि वे इसके लिए तैयार न थी. ऐसे में उन पर दबाव डाले जाने का आरोप विपक्ष शिवसेना उबाठा के नेता आदित्य ठाकरे ने लगाया था. मुख्यमंत्री के ‘मित्र’ के माध्यम से सौनिक को संदेश भेजा गया था. सौनिक को मंत्रालय से हटाने की हलचल थी. किंतु उनके हटाए जाने से राज्य में गलत संदेश जाने की भी आशंका बताई जा रही थी. एक ओर राज्य शासन लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं का दिल जीतने की जुगत में हैं. दूसरी ओर प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव को हटाया जाने से गलत संदेश जाने की चर्चा शुरू हो गई थी. इस बीच आज भी मुख्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान का कार्यकाल पूर्ण हो रहा हैं. ऐसे में उनके स्थान पर होने वाली नई नियुक्ती पर निगाहें टिकी हैं.