सीजेआई भूषण गवई का देवगड से घनिष्ट संबंध

शपथविधि के बाद भाविकों ने की यादें ताजा

अहिल्या नगर/दि.17 – सर्वोच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई का नेवासा तहसील के देवगड स्थित श्रीगुरुदेव दत्त पीठ के साथ बेहद घनिष्ट एवं श्रद्धावाला रिश्ता रहा है. छत्रपति संभाजी नगर खंडपीठ में मुख्य न्यायमूर्ति रहते समय न्या. भूषण गवई अपनी तमाम व्यस्तताओं में से समय निकालकर देवगड में दर्शन हेतु जरुर आया करते थे और उन्होंने सद्गुरु किसन गिरी बाबा के पुण्यथिति समारोह में भी हिस्सा लिया था, ऐसी यादें यहां के कई श्रद्धालुओं द्वारा ताज की गई है. साथ ही कई श्रद्धालुओं ने यह भी बताया कि, उन्होंने न्या. भूषण गवई को अजान वृक्ष के नीचे बैठकर किसन गिरी विजय ग्रंथ का पारायण करते हुए देखा है.
उल्लेखनीय है कि, नवनियुक्त सीजेआई भूषण गवई ने देवगड के अध्यात्मिक व निसर्ग संपन्न परिसर का हमेशा ही कौतुक किया है और इस तीर्थक्षेत्र को भूलोक के स्वर्ग की उपमा दी है. साथ ही उन्होंने इस धर्मपीठ के प्रमुख भास्कर गिरी महाराज व उत्तराधिकारी प्रकाशानंद गिरी महाराज के साथ समय-समय पर संवाद भी साधा है. ऐसे में न्या. भूषण गवई के सीजेआई बनने पर देवगड भक्त परिवार ने हर्ष जताया. साथ ही गुरुदेव दत्त पीठ की ओर से भास्कर गिरी महाराज व प्रकाशानंद गिरी महाराज द्वारा सीजेआई न्या. भूषण गवई का अभिनंदन भी किया गया.

Back to top button