बारात में नाचने को लेकर दो गुटों में संघर्ष, 6 घायल
बुलढाणा जिले के देऊलघाट गांव की घटना

बुलढाणा/दि.18 – बुलढाणा जिले के देऊलघाट गांव में आज सुबह करीब 9:30 बजे बारात में नाचने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद दो गुटों के बीच जोरदार संघर्ष हो गया. इस संघर्ष में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना से गांव में तनाव निर्माण हो गया. फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति है. सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात रखा गया है.
जानकारी के मुताबिक देऊलघाट के कुछ युवक कल जालना जिले के गोधरी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां बारात में नाचने के दौरान उनका किसी बात पर मामूली विवाद हो गया था. इसी विवाद के चलते आज सुबह दूसरे गुट के लोगों ने धनगरवाड़ी में रहने वाले कुछ युवकों पर अचानक हमला कर दिया. इस घटना में नंदू लवंगे पर जानलेवा हमला किया गया और उसके वाहन की भी तोड़फोड़ की गई. इसी दौरान, गांव के बस स्टैंड पर ऋषिकेश सुसर नामक एक युवक को आठ से दस लोगों ने लाठियों से बुरी तरह पीटा. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इन घटनाओं में दोनों गुटों के कुल छह लोग घायल हुए हैं, जिनका बुलढाणा जिला सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही बुलढाणा ग्रामीण पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी गजानन कांबले पुलिस बल के साथ देउलघाट गांव पहुंच गये और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल गांव में भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात है और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की लगातार गश्त जारी है. घटना में घायल नंदू लवंगे ने बताया कि वह कल रात पुणे से लौटे थे और घर में सो रहे थे, तभी अचानक बाहर से तेज आवाज आई. उन्होंने बाहर निकलकर देखा तो 50-100 लोग पत्थर और अन्य हथियार लेकर हमला कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी तोड़ दी और उनकी गाड़ी से दो लाख रुपये भी लूट लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.