अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

23 को सीएम फडणवीस नाशिक के दौरे पर

सिंहस्थ कुंभमेला की तैयारियों का लेंगे जायजा

नाशिक/दि.21 – राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार 23 मार्च को नाशिक के दौरे पर आ रहे है. अपने इस दौरे के तहत वे आगामी सिंहस्थ कुंभमेला 2027 की तैयारियों के बारे में जायजा लेंगे और कुछ स्थानों पर भेंट भी देंगे. इसके अलावा सीएम देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति के तहत रविवार 23 मार्च को नाशिक में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के सत्ता सूत्र संभालने के उपरांत सिंहस्थ की तैयारी को लेकर अब तक मुंबई में दो बार बैठकों में हिस्सा लिया है और वे पहली बार नाशिक आकर सिंहस्थ तैयारी का जायजा लेनेवाले है. जिसके चलते उनके दौरे को विशेष महत्व प्राप्त हुआ है. सीएम फडणवीस द्वारा नाशिक दौरे के तहत रामकुंड व त्र्यंबकेश्वर सहित अन्य कुछ स्थानों को भेंट देते हुए वहां चल रहे कामकाज का प्रत्यक्ष मुआयना किए जाने की उम्मीद है. जिसके चलते राजस्व, मनपा, पुलिस व त्र्यंबकेश्वर नगर पालिका सहित संबंधित महकमों द्वारा आवश्यक तैयारियां करनी शुरु की गई है.

* कुंभमेला प्राधिकरण तैयार करने के निर्देश
वर्ष 2027 में नाशिक एवं त्र्यंबकेश्वर में होनेवाले सिंहस्थ कुंभमेले की तैयारी को लेकर कुछ दिन पहले मुंबई में हुई समीक्षा बैठक में सीएम फडणवीस ने सिंहस्थ कुंभमेला प्राधिकरण निर्माण करने का निर्देश दिया था. साथ ही सिंहस्थ कुंभ की पहचान डिजिटल टेक्नॉलॉजी कुंभ के तौर पर रखने हेतु नियोजन करने का निर्देश भी सीएम फडणवीस द्वारा दिया गया. सिंहस्थ कुंभ के लिए नाशिक व त्र्यंबकेश्वर में मुंबई, छत्रपति संभाजी नगर, शिर्डी, धुलिया, पुणे व गुजरात के जव्हार मार्ग से होते हुए भाविक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. जिसे ध्यान में रखते हुए इन सभी शहरों से आनेवाले रास्तों का मजबूतीकरण करने के साथ ही इन रास्तों पर वाहनतल की सुविधा निर्माण करने और नाशिक शहर में यात्रा हेतु ई-बस का पर्याय उपलब्ध कराने का निर्देश भी सीएम फडणवीस द्वारा दिया गया है. सिंहस्थ महाकुंभ को लेकर किए जा रहे नियोजन के तहत तय किया गया है कि, कुंभ काल के दौरान नाशिक शहर में बाहर से किसी भी वाहन को प्रवेश न दिया जाए. बल्कि भाविक श्रद्धालुओं के लिए वाहनतल से शहर में पहुंचने हेतु ई-बस का पर्याय उपलब्ध कराया जाए. जिसके तहत प्रत्येक 3 मिनट में ई-बस छुटने की व्यवस्था की जाए. साथ ही साथ नाशिक शहर में हेलिपैड स्थापित करने और हेलिकॉप्टर की सुविधा शुरु करने की संभावना पर भी विचार किया जाए.

Back to top button