![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/shinde-1.jpg?x10455)
नागपुर/दि.20 – राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज सुबह अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघ चालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के स्मृतिस्थल को भेंट देकर डॉ. हेडगेवार की स्मृतियों का अभिवादन किया. साथ ही कहा कि, हिंदुत्व के मुद्दे और स्मृति मंदिर का राजनीति से कोई संबंध नहीं है. हम सभी लोग हिंदुहृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे के विचारों वाले हिंदुत्व पर चल रहे है और उन्हीं विचारों पर चलते हुए अपना काम कर रहे है. साथ ही सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि, स्मृति मंदिर परिसर उनके लिए प्रेरणास्थल व स्फूर्ति स्थल है तथा उन्हें यहां से काम करने की उर्जा मिलती है. ऐसे में वे यहां पर नतमस्तक होने के लिए आये है. चूंकि यह सेवा करने का स्थान है. अत: समाजसेवा करने की प्रेरणा उन्हें यहां से ही प्राप्त होती है.