अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ
आरक्षण पर सीएम शिंदे ने पढा भाजपा व संघ का डाफ्ट
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले ने कसा तंज
नागपुर/दि.20 – गत रोज मराठा आरक्षण को लेकर विधानसभा में चर्चा हुई और सीएम शिंदे ने आरक्षण के लिए फरवरी माह में विशेष अधिवेशन बुलाने तथा मराठा समाज को आरक्षण देने की बात अपने भाषण में कही. जिस पर तंज कसते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, सीएम शिंदे का भाषण एक तरह से भाजपा व आरएसएस द्वारा लिखा गया डाफ्ट था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जातिनिहाय जनगणना का विरोध किया जाता है तथा संघ व भाजपा धीरे-धीरे आरक्षण को खत्म करना चाहते है. यहीं वजह है कि, महाराष्ट्र में जानबूझकर जातिय तनाव को हवा दी जा रही है और सरकार इस मुद्दे को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है. जबकि यदि महाराष्ट्र में सभी समाज के घटकों को समान अधिकार व न्याय देना है, तो जाती आधारित जनगणना को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए.