
मुंबई/दि.30 – विधानसभा चुनाव की दौडभाग से फुर्सत मिलने के बाद राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गत रोज सातारा जिला स्थित अपने पैतृक गांव दरे पहुंच गये. जहां पर वे सत्ता स्थापना को लेकर चल रही उठापठक से दूर शांत वातावरण में अपना समय बिता रहे है. वहीं इसी बीच अब यह जानकारी सामने आयी है कि, अपने पैतृक गांव पहुंचने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की तबीयत अचानक बिगड गई है और उनके शरीर का तापमान 104 डिग्री पहुंच चुका है. जिसके चलते दरेगांव स्थित सीएम शिंदे के बंगले पर डॉक्टरों की टीम को बुलाया जा चुका है और सीएम शिंदे को सलाइन लगाकर आराम करने की सलाह दी गई है. ऐसे में अपने खराब स्वास्थ्य के चलते सीएम शिंदे आज दिनभर अपने घर से बाहर नहीं निकले और उन्होंने किसी से मुलाकात भी नहीं की. जिसकी वजह से शिंदे गुट के नेता व पूर्व मंत्री दीपक केसरकर को दरेगांव पहुंचने के बावजूद सीएम शिंदे के बंगले के गेट से ही वापिस लौटना पडा.