अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

सीएम शिंदे का उद्धव को ताना

राजनीति में सभी असुर नहीं

नागपुर/दि.2- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नाम लिये बगैर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को ताना मारा. यहां उन्होेंने कहा कि राजकारण में सभी असुर नहीं होते हैं, कुछ सूरीले भी होते हैं. वे यहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा आयोजित खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में पधारे थे. सीएम शिंदे ने आयोजन की यह कहते हुए प्रशंसा की कि इससे कलाकारों को प्रदेश की उपराजधानी में सशक्त मंच उपलब्ध हुआ है. गडकरी के आग्रह और आदर पर वे यहां आये हैं. उन्होंने गडकरी के खान पान के शौक का भी उल्लेख कर कहा कि गडकरी का बोलना सावजी के रस्सा समान तीखा होता है. किन्तु वे पूरे देश में सड़कों का जो जाल बिछा रहे हैं, वह प्रशंसनीय है. देश के विकास में यह सड़कें बड़ी काम आएगी. गडकरी का यह बड़ा योगदान है. उन्होंने यह भी कहा कि बालासाहब ठाकरे की कल्पना से गडकरी ने एक्सप्रेस हाइवे साकार किया. अनेक उड़ानपुल बनाये. जब यह फ्लायओवर बनाये जा रहे थे, उस समय लोग इनकी उपयोगीता पर प्रश्न उठा रहे थे. आज वहीं लोग गडकरी की दूरदर्शिता की प्रशंसा कर रहे हैं. मजे से उड़ानपुल और सड़कों का उपयोग कर रहे हैं. सड़कें होने से आपस में संपर्क प्रगाढ़ होगा. जो विकास की नई इबारत रचेगा.

Back to top button