* पत्र परिषद में स्वयं मुख्यमंत्री की घोषणा
नागपुर/दि. 18- मराठा आरक्षण के विषय पर मनोज जरांगे पाटिल व्दारा युति सरकार को दी गई 24 दिंसबर की समय सीमा करीब आने से ठिक पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज बडा ऐलान किया. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में बताया कि वे शिंदे समिति की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करने जा रहे हैं. उनकी घोषणा दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार उपस्थित थे.
मराठा कुणबी दर्ज होने के अभिलेख की रिपोर्ट पहले दी जा चुकी है. अब तक मिली कुणबी नोंद की जानकारी भी मुख्यमंत्री सदन में देंगे. दूसरे चरण का यह अहवाल न्यायमूर्ति शिंदे की अध्यक्षता वाली समिति ने सरकार को दी है. अब तक मिले कुणबी अभिलेख की अधिकृत जानकारी देंगे. बता दें कि जरांगे ने 24 दिसंबर तक का वक्त सरकार को मराठा आरक्षण की घोषणा हेतु दिया है. उधर सरकार के ही मंत्री छगन भुजबल ने मराठों को ओबीसी से आरक्षण देने का विरोध किया है. उन्हें अगल से आरक्षण देने की मांग भुजबल ने की है.