अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कोच अटेंडंट ने पकडी ट्रेन से विदेशी शराब की तस्करी

बरौनी एक्सप्रेस की घटना

नागपुर /दि.27- कोच अटेंडंट ने ट्रेन से की जा रही विदेशी शराब की तस्करी पकडी. गुरुवार को यह मामला उजागर हुआ. शराब की तस्करी करने वाले कर्मचारी दो निजी कंपनी ने रेल्वे को देने की जानकारी प्राथमिक जांच में उजागर हुई थी. जिसके बाद अब रेल्वे पुलिस तहकीकात में जुटी है. यह विदेशी शराब बिहार ले जायी जा रही थी. जहां नीतिशकुमार सरकार ने शराबबंदी लागू कर रखी है.
* गोंदिया से आगे पकडी
रेल्वे से मादक पदार्थों की तस्करी की आशंका देखते हुए आरपीएफ ने विविध ट्रेनों पर नजरें गडाई है. गुरुवार को गोंदिया से आगे निकली बरौनी एक्सप्रेस के कोच नंबर ए-1, ए-2 और एचए-1 में कार्यरत कोच अटेंडंट ने आलमारी का सामान देखा, तो उसमें तीन पिट्ठू बैग दिखाई दिये. खोलकर देखते ही उसमें विदेशी शराब की 28 शिशयां बरामद हुई. यह ट्रेन में सफर कर रहे यात्री सहित निजी कंपनी के कर्मी द्वारा रखे जाने की जानकारी है. उन्हें आरपीएफ ने डोंगरगढ स्टेशन पर अपनी हिरासत में लेकर जांच प्रारंभ की है. पकडे गये माल मेें बकार्डी, ऑफिसर चॉईस, अमेरिकन प्राईड ब्राँड की बोतले शामिल है. यह शराब गोंदिया में ही खरीदी जाने की जानकारी है.

Related Articles

Back to top button