अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
सिद्धिविनायक मंदिर में नारियल, माला पर पाबंदी
भारत-पाक युद्ध को देखते हुए

मुंबई/दि.9 – देशभर के गणेश भक्तों के पूज्य स्थल श्री सिद्धिविनायक मंदिर में भारत और पाकिस्तान के युद्ध के हालात को देखत हुए सावधानी बरती जा रही है. इसी कडी में आगामी रविवार से नारियल और फूल मालाओं पर मंदिर में प्रतिबंध लगाया गया है. अगली सूचना तक भाविकों से मंदिर ट्रस्ट ने सहयोग करने की अपील की है. मंदिर प्रशासन ने कहा कि, वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए यह निर्णय किया गया है.
उल्लेखनीय है कि, भारत ने पहलगाम हमले का प्रतिशोध लेते हुए 6 मई की देर रात पाक और पीओ के स्थित आतंकी शिविर हवाई हमले से नष्ट किये. जिसके बाद दोनों देशों के बीच हमले चल रहे हैं. सीमावर्ती भागों में अलर्ट हो गया है. इसलिए सुरक्षा कारण से सिद्धिविनायक मंदिर ने भी निर्णय किया है.