अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अक्तूबर में आचार संहिता, नवंबर में चुनाव

अजीत पवार गुट के मंत्री ने जताया अनुमान

मुंबई/दि.17 – राज्य में इस समय विधानसभा चुनाव की अच्छी खासी गहमा-गहमी चल रही है और विधानसभा के चुनाव कब होंगे. इसे लेकर चर्चा चल रही है. इसी बीच अजीत पवार गुट वाली राकांपा के विधायक एवं राज्य के क्रीडा मंत्री संजय बनसोडे ने अनुमान जताते हुए कहा कि, 10 से 15 अक्तूबर के बीच विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती है और नवंबर माह में चुनाव हो सकते है. साथ ही मंत्री बनसोडे ने यह भी कहा कि, इस बारे में पूरा अधिकार निर्वाचन आयोग के पास होता है और जब निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों के बारे में घोषणा की जाएगी, तब निश्चित तौर पर इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में अजीत पवार गुट वाली राकांपा कितनी सीटों पर लडेगी. इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री बनसोडे ने कहा कि, इस बारे में वरिष्ठ स्तर पर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि, अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा आगामी विधानसभा चुनाव में महायुति के घटक दल के तौर पर ही हिस्सा लेगी.

Related Articles

Back to top button