अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मार्च के पहले सप्ताह में आचार संहिता

अजीत पवार के कार्यकर्ताओं को घरों से बाहर निकलने के निर्देश

मुंबई/ दि. 16- राकांपा अजीत पवार गट के नेता अजीत पवार ने मार्च के प्रथम सप्ताह में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की संभावना व्यक्त कर कार्यकर्ताओं से घरों से बाहर निकलने कहा. उन्होंने आज बारामती में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया. वे लोगों को शरद पवार और सुप्रिया सुले के खिलाफ आगाह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भावनाओं में न बहें. इससे काम नहीं होता. पवार ने कहा कि अपने रिश्ते नातेदारों से संपर्क करें, उन्हें समझाकर बताए. गांव में दो गट है. जो चुनकर आ सकता है, उसकी सहायता करें. पवार ने कहा कि उन्होंने कोई पार्टी नहीं चुराई हैं. संसद में भाषण देकर समस्या हल नहीं होती. अजीत दादा ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की कोई लालसा नहीं है.

Back to top button